वन मंडल डलहौजी के तहत बीज बुआई सप्ताह शुरू —रजनीश महाजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन मंडल डलहौजी के तहत बीज बुआई सप्ताह शुरू —रजनीश महाजन

 वन मंडल डलहौजी के तहत बीज बुआई सप्ताह शुरू —रजनीश महाजन

सप्ताह के प्रथम दिन 95.5 हेक्टर में बोया गया खि़ड़क का बीज


10 दिसंबर तक विभिन्न प्रजातियों के बीजों की होगी बुआाई

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गठित ग्रामीण वन प्रबंधन समितियां और स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगो के सहयोग से  

बीज बुआई सप्ताह के मेगा अभियान के तहत आज पहले दिन वन मंडल डलहौजी में 95.5 हेक्टर क्षेत्र में 35.30 किलोग्राम खि़ड़क के बीज की बुआई की गई है । 

गौरतलब है कि वनमंडल डलहौजी के तहत 4 से 10 दिसंबर तक बीज बुआई सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रजातियों के बीजों को रोपित किया जाएगा । 

रजनीश महाजन ने बताया कि शरद ऋतु और पतझड़ के मौसम में पकने वाली विभिन्न देसी वृक्ष प्रजातियों के बीज सामुदायिक भागीदारी से एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न प्रजाति के बीज बोये जाएंगे। बीजों की प्रजाति में खि़ड़क, धमन, रीठा, दाडू, कैथ व अन्य प्रजातियों के अलावा बधाह की कलमें भी रोपित की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि 30 प्रजातियों के कुल 259 किलोग्राम बीज डलहौजी, बकलोह, चुवाड़ी, भटियात वन परिक्षेत्र की 48 बीटों में असफल / जले हुए वृक्षारोपण वन क्षेत्र में 482.60 हेक्टेयर में बीज बोए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य समुदायों को जागरूक करना और समुदायों के बीच वन व वन्य जीवन के प्रति अपनेपन की भावना विकसित करना है।







कोई टिप्पणी नहीं