पुलिस स्टेशन ठियोग के तहत 2023 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 54 मामले मामले दर्ज हुए - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस स्टेशन ठियोग के तहत 2023 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 54 मामले मामले दर्ज हुए

पुलिस स्टेशन ठियोग के तहत 2023 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 54 मामले मामले दर्ज हुए 


शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग 

 उपमंडल ठियोग में एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2023 में (जनवरी से दिसम्बर) तक कुल 54 मामले दर्ज किए गए जिसमें 3 महिलाओं सहित 94 लोगों को हिरासत में लिया गया।

तो वहीं डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अकेले पुलिस स्टेशन ठियोग में ही एनडीपीएस एक्ट के 40 मामले दर्ज हुए तो वहीं थाना कोटखाई में10 मामले और थाना देहा में 04 मामले दर्ज किए गए। यही नहीं 2023 में शिमला जिले का चिट्टा/हेरोइन का मामला भी ठियोग में ही दर्ज किया गया।

इन सभी मामलों में कुल बरामदगी में 611 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 3 किलो ग्राम चरस/भांग, 2 कि.127 ग्राम अफ़ीम/अफ़ीम और 620 ग्राम पोस्त /भुक्की शामिल है।



 

कोई टिप्पणी नहीं