एसडीएम ने ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

एसडीएम ने ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

एसडीएम ने ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

कृषि मंत्री ने सभी पार्षदों से शहर के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान


एसडीएम प्रियांशु खाती ने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत ज्वाली में तीन मनोनीत पार्षदों सर्वश्री सुरिंद्र छिंदा, रघुवीर सिंह तथा महेंद्र सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

  उल्लेखनीय है कि अब इस नगर पंचायत में पार्षदों की कुल संख्या 12 हो गई है।

तो वहीं इस मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड का सर्वे करने की अपील की ताकि हर जरूरतमंद परिवार तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचना सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए मिलजुल कर पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। जनता तथा पार्षदों के परस्पर सहयोग से नगर पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शहर में रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य विकास कार्यों को विशेष गति प्रदान की गई है। 

   चंद्र कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन मनोनीत पार्षदों के जुड़ने से विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी।

  उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्वाली में 19 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा जिसके लिए बजट का उचित प्रावधान कर दिया गया है । उन्होंने सीवरेज कार्य की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने घरों से कूड़े के पृथक्करण और एकत्रीकरण व्यवस्था के लिए प्रशासन तथा नगर पंचायत को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि कूड़े का सही निष्पादन सुनिश्चित हो सके।

    इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू, उपाध्यक्ष एबी पठानिया, सचिव प्रदीप दीक्षित, पार्षद तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

     

कोई टिप्पणी नहीं