बटाहड़ी में बेसहारा पशुओं को बचाते -बचाते पेड़ से टकराई पुलिस की गाड़ी ,
बटाहड़ी में बेसहारा पशुओं को बचाते -बचाते पेड़ से टकराई पुलिस की गाड़ी ,
तीनो पुलिस जबानों को आई चोटें
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन आते कस्बा बटाहड़ी में देर रात बेसहारा पशुओं को बचाते -बचाते पुलिस थाना फतेहपुर की गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई ।
जिस कारण गाड़ी में सबार तीनो पुलिस जबानो को चौटें आई हैं ।
थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया बो खुद ,हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ब राजीब कृषि मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार को लेने सीमावर्ती क्षेत्र टैरेस गए थे ।
रात करीब 12 बजे बापिस आते समय बटाहड़ी में सड़क पर बैठे ब खड़े बेसहारा पशुओं को बचाते -बचाते गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई ।
बताया इतने में ही मंत्री की गाड़ी भी आकर रुक गई ब बड़ी मुश्किल से आगे का शीशा तोड़ कर बाहर निकले ।
कहा इस दौरान जहां मुझे चोटें आई है तो राजीब को भी चोटें आई हैं ।।जबकि अनिल जो गाड़ी चला रहा था उसे ज्यादा चोटें आई है ।
जिसे डॉक्टर द्वारा सिटी स्कैन के लिए रेफर किया है ।
बताया इस दौरान गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं