DC Kullu आशुतोष गर्ग के सम्मान में आज कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन
DC Kullu आशुतोष गर्ग के सम्मान में आज कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन
कुल्लू : उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के सम्मान में आज उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया विदाई समारोह का आयोजन । उपायुक्त आशुतोष गर्ग सम्मान में आज उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि उनका कुल्लू जिला का कार्यकाल हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमे लोगों की समस्याओं व शिकायतों के प्रति हमेशा सवेदनशील सकारात्मक रहना चाहिए क्यूंकि वे बड़ी आशा के साथ हमारे पास आते हैं। उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष गुलेरिया ने उपायुक्त को सम्मानित किया और अपने विचार रखते हुए माननीय उपायुक्त महोदय को आगामी तैनाती और उज्ज्वल भविष्य के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से शुभकामनाएं दी ।श्री गुलेरिया जी ने कहा कि माननीय उपायुक्त महोदय का यह कार्यकाल सभी कर्मचारियों के लिए यादगार रहेगा और वे एक कुशल प्रशासक एवम् एक बहुत अच्छे अधिकारी के रूप में याद रखे जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, एसडीएम विकास शुक्ला, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी,डीआरओ ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं