बच्चे बुजुर्गों से लेकर बघाट बैंक के चेयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर सभी ने स्वास्थ शिविर में कराई अपनी जांच - Smachar

Header Ads

Breaking News

बच्चे बुजुर्गों से लेकर बघाट बैंक के चेयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर सभी ने स्वास्थ शिविर में कराई अपनी जांच

 बच्चे बुजुर्गों से लेकर बघाट बैंक के चेयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर सभी ने स्वास्थ शिविर में कराई अपनी जांच:


 M Swasth कंपनी वह बघाट बैंक के सौजन्य से मिलकर सोलन में चलाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य अभियान के तहत आज बसाल पंचायत में बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सभी की स्वास्थ्य निशुल्क जांच हुई आज इस शिविर में बसाल पंचायत में पढ़ने वाले प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी शिविर में आए गांव वासियों के साथ-साथ बघाट बैंक के अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा जी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार कश्यप जी भी यहां पहुंचे थे और इस शिविर में उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई। Chairman ने लोगों से आह्वान किया है की ज्यादा से ज्यादा लोग बघाट बैंक के साथ जुड़े ताकि इस सुविधा का वह फायदा ले सकें बघाट बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक अलग तरह की पहल शुरू की है इसी के तहत आज बसाल पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया कल 20 मार्च को पड़ग पंचायत में वह 21मार्च को शामती पंचायत में स्वास्थ्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा

इसकी जानकारी M swasth के रीजनल हेड अनूप पराशर ने दी

कोई टिप्पणी नहीं