बालू(पंचरुखी)में राजपूत सभा की बैठक संपन्न हुई। - Smachar

Header Ads

Breaking News

बालू(पंचरुखी)में राजपूत सभा की बैठक संपन्न हुई।

 बालू(पंचरुखी)में राजपूत सभा की बैठक संपन्न हुई। 


 पालमपुर : केवल कृष्ण / राजपूत सभा पंचरुखी की बैठक गांव बालू में राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के टी.सी. राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजपूत कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर तथा राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के मुख्य सलाहकार कर्नल एस.सी. परमार उपस्थित रहे । टेकचंद ने राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान पंचरुखी की राजपूत इकाई गठित की गई। इसमें अजय सिंह गुलेरिया को कार्यकारी अध्यक्ष व राम सिंह को जनरल सैक्रेटरी चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं