विश्व रत्न बाबा साहेब डाॅ. बीआर अंबेडकर साहब की 133वीं जयंती पर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स एवं अन्य संगठनों के सहयोग से भव्य भीम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व रत्न बाबा साहेब डाॅ. बीआर अंबेडकर साहब की 133वीं जयंती पर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स एवं अन्य संगठनों के सहयोग से भव्य भीम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.

 विश्व रत्न बाबा साहेब डाॅ. बीआर अंबेडकर साहब की 133वीं जयंती पर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स एवं अन्य संगठनों के सहयोग से भव्य भीम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.


    चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से शोभा यात्रा का कमेटी के सभी सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर और लोगों को लड्डू बांटकर जोरदार स्वागत किया

 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)

जय भीम के नारों से गूंजा 

 शहर आज विश्व रत्न बाबा साहब डाॅ. बीआर अम्बेडकर साहब की 133वीं जयंती पर श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स रजि. द्वारा भव्य भीम शोभा यात्रा का आयोजन और अन्य समाजों सभावां के सहयोग से किया गया । यह शोभा यात्रा श्री गुरु रविदास मंदिर ठठियारी गेट से बाबा साहेब जी की तस्वीर पर माला पहनाकर और लड्डू बांटकर शुरू हुई। शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह रोककर स्वागत कर अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा सम्मान किया गया तथा लंगर भी लगाये गये। वहीं, पुरानी शब्जी मंडी के पास चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से कमेटी के सभी सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर और लोगों को लड्डू बांटकर जोरदार स्वागत किया। अंत में श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स रजि. पंजाब के गुरदासपुर के जिला अध्यक्ष राजेश लाहोरिया (राजू) ने भी अपने सभी सहयोगियों और सभी मंडलियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह शोभा यात्रा हर साल बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ आयोजित की जाती है। समापन के बाद ठठियारी गेट पर अटूट लंगर बरताया गया।

  इस अवसर पर गुरदासपुर जिला अध्यक्ष राजेश लाहोरिया, जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल वासपन, चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार महासचिव, दीपक मुड कैशियर, गगनदीप यूनिट अध्यक्ष, बलजीत कुमार यूनिट अध्यक्ष, अरविंद कशप, गगनदीप गिलांवाली यूनिट अध्यक्ष, दलजीत प्रतापगढ़, बाबू दास रमन कुमार, दीपक दीपी, राजा, पारस लाहौरिया, चरणजीत, बबल, गुरप्रीत सिंह, गोला, अजय, सुमित, टीटू लाहौरिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं