डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरीया मैं महात्मा हंसराज जयंती मनाई गई प्रसिद्ध समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा हंसराज की 160 में जयंती के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरीया मैं महात्मा हंसराज जयंती मनाई गई प्रसिद्ध समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा हंसराज की 160 में जयंती के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया

डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरीया मैं महात्मा हंसराज जयंती मनाई गई प्रसिद्ध समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा हंसराज की 160 में जयंती के अवसर पर शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया


 नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरिया में महात्मा हंसराज जयंती धूमधाम से बनाई गई कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को करवाई गई जिसमें हवन , मंत्र उच्चारण ,भाषण, पेंटिंग, रैली आदि का आयोजन किया गया

 इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि महात्मा हंसराज एक प्रसिद्ध आर्य समाज की नेता , समाज सुधारक और शिक्षाविद थे उनके महत्वपूर्ण योगदान और प्रयासों से देश भर में डी ए वी के नाम से 975 से भी अधिक विद्यालय और महाविद्यालय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं 

स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से बहुत अधिक प्रभावित महात्मा हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधी थे हंसराज जी का बचपन अभावों में व्यतीत हुआ था लेकिन वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे 1

1885 में जब वे लाहौर में अपने बड़े भाई मुल्क राज के यहां रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे थे इस दौरान स्वामी दयानंद सरस्वती के प्रवचन का बहुत प्रभाव पड़ा उन्होंने समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य बना लिया

1886 में डीएवी का पहला स्कूल लाहौर में खोला गया था

 कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शेखर मोदगिल जी ने उपस्थित बच्चों को अध्यापकों को महात्मा हंसराज के जीवन से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया व उनके योगदान को याद किया

कोई टिप्पणी नहीं