लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा वायरल कार ड्रिफ्ट वीडियो पर तत्काल कार्रवाई,कटा चालान 2500 हजार का - Smachar

Header Ads

Breaking News

लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा वायरल कार ड्रिफ्ट वीडियो पर तत्काल कार्रवाई,कटा चालान 2500 हजार का

 लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा वायरल कार ड्रिफ्ट वीडियो पर तत्काल कार्रवाई,कटा चालान 2500 हजार का 




जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने सिस्सू के समीप वायरल कार ड्रिफ्ट वीडियो के संबंध में तत्काल कार्रवाई की है। हमने इसमें शामिल वाहन की सफलतापूर्वक पहचान कर ली है और उक्त वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 184 के अंतर्गत एवं जुर्माना 2500/- रुपए का चालान जारी कर दिया है। यदि कोई वाहन और वाहन चालक/ वाहन मालिक लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करता है व लगातार इस तरह की गतिविधियो में पाया जाता है तो उस वाहन को कानूनी प्रक्रिया द्वारा बाउंड कर लिया जाएगा। जिला पुलिस द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों के उलंघन करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति मयंक चौधरी का कहना है कि 

सड़कों पर खतरनाक स्टंट करना जोखिम भरा साबित हो सकता है। सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पूरी लगन से पालन करें। सड़कों पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं