जवाली (कांगड़ा) युवा समाज सुधार सभा व श्री मणि महेश लंगर सेवा दल एवं व्यापार मंडल लब ( जवाली) द्वारा 30 वा जागरण व भंडारा बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाली (कांगड़ा) युवा समाज सुधार सभा व श्री मणि महेश लंगर सेवा दल एवं व्यापार मंडल लब ( जवाली) द्वारा 30 वा जागरण व भंडारा बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया गया

 जवाली (कांगड़ा) युवा समाज सुधार सभा व श्री मणि महेश लंगर सेवा दल एवं व्यापार मंडल लब ( जवाली) द्वारा 30 वा जागरण व भंडारा बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया गया।


जागरण में करनाल से नीरज चंचल द्वारा "मेला मईया दा , "भोले दी बारात चली गज बज" व "मेले लगे कालका दे" पर श्रद्धालु खूब नाचे । जागरण में ज्वाला देवी मां की पावन ज्योति लाई गई। जागरण में मां काली , कृष्ण , हनुमान जी की व अन्य झांकियों ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश भारद्वाज ने बताया कि जागरण में जुगनू लाइट पठानकोट पूरे लब कस्वे को आधुनिक बिजली उपकरणों से सजाया जाएगा। सभा द्वारा मां वैष्णो की गुफा व कैलाश पर्वत पर बैठे भगवान शिव को भक्तों ने खूब सराहा।सभा द्वारा बुधवार को विशाल लंगर का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर ,डॉ एन के शर्मा,दलजीत मन्हास,एडवोकेट ललित मोहन शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता वी के कनदौरिया,राम कृष्ण शर्मा,कुलदीप राज,राजेश धीमान, मनमोहन कृष्ण, चमन वरोटिया, राम कुमार,समीर चौधरी, सौरभ अत्री, राकेश धीमान,प्रकाश जसवाल,सुनील दत्त, दीपक शर्मा, अनिल शांगु,चैन सिंह पठानिया, निशु, भुवनेश शर्मा, राजिंदर राजू,, सुधीर काका, अंकू वरोटिया, विशाल वरोटिया ,विशाल शर्मा, पंकज शर्मा, अक्षय कुमार, ,टिंकू शर्मा,शशि मेहरा,विकास मेहरा,कृष्ण ,गौरब शर्मा, शिभम शर्मा, दिशांत शर्मा, अंशुल विकास चौधरी, कुलदीप राज , मुकेश कुमार, ज्ञानी, विशाल मेहरा, अभिनाश शर्मा, आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं