तीव्र गति से आए तूफान से हुआ भारी नुकसान - Smachar

Header Ads

Breaking News

तीव्र गति से आए तूफान से हुआ भारी नुकसान

तीव्र गति से आए तूफान से हुआ भारी नुकसान 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां और आस पास लगते क्षत्रों में तूफान से कई लोगों के कुछ घरों और पशु शेड की टीन उड़ जाने से भारी नुक्सान होने के समाचार मिले हैं। वहीं नगरोटा सूरियां देहरा मार्ग पर कृष्णा कलिनक और टाटा मोटर वाहन एजेंसी के पास लगा एक आम का बड़ा पेड़ सड़क मार्ग पर गिरने से बिलकुल यातायात बंद हो गया इस पेड़ के गिरने से एक वहां खड़ा बाहन मोटर साइकिल नंबर डी एल 11एस आर 9198 भी चपेट में आया है वहीं बिजली का एक खभा भी गिर गया। जिससे कुछ घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सूचना मिलते ही मोका पर पहुंच गए हैं वहीं लोक निर्माण विभाग के वर्क इंस्पेकेटर भी पहुंच गए। हालांकि यातायात कुछ देर बाद बहाल करवा दिया गया है। सहायक अभियंता कपिल ने बताया की जो घरों की बिजली सप्लाई बंद हुई है उससे भी शीघ्र बहाल करवा दिया जाएगा। उधर सुकनाडा मार्ग के पास भी पेड़ गिरा है जिसको वहां के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा काट कर हटा दिया गया। हालांकि मिली जानकारी अनुसार कोई जानी नुकसान की खबर तो नही है पर तूफान से कई लोगों का नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं