सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत गुरुवार को चम्बा शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत गुरुवार को चम्बा शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत गुरुवार को चम्बा शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / 

ऐतिहासिक सूही मेले के उपलक्ष्य पर स्वीप टीम ने जगह-जगह लोगों को मतदान का महत्व बताया। टीम द्वारा मोहल्ला चौंतड़ा में सेल्फी पॉइंट स्थापित करने के साथ-साथ सूही मंदिर परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया। स्वीप टीम की ओर से नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश और डॉ. राजेश सहगल ने लोगों को मतदान का महत्व बताया। साथ ही अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने के लिए सभी को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया और नया वोट बनवाने तथा वोट डिलीट करवाने की प्रक्रिया भी विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य कड़ी जागरूक मतदाता है। मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने का अधिकार मतदाताओं के हाथ में होता है। इसलिए, मजबूत राष्ट्र बनाने एवं अच्छी सरकार चुनने की जिम्मेदारी भी मतदाता की होती है। एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान अनिवार्य है जिसके लिए हम सभी को बिना किसी धन और बल के प्रभाव में से मुक्त होकर मतदान करना आवश्यक है। अविनाश ने कहा कि जिला चम्बा में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदान को लेकर योजनाबद्ध तरीके से व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं