स्पेशल बच्चों के आशा किरण सकूल में सकूल इंचार्ज सुमन भगत की अध्यक्षता में एक सेवा के सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्पेशल बच्चों के आशा किरण सकूल में सकूल इंचार्ज सुमन भगत की अध्यक्षता में एक सेवा के सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 स्पेशल बच्चों के आशा किरण सकूल में सकूल इंचार्ज सुमन भगत की अध्यक्षता में एक सेवा के सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया


पठानकोट ( पंकज, अविनाश शर्मा)आज खानपुर स्थित स्पेशल बच्चों के आशा किरण सकूल में सकूल इंचार्ज सुमन भगत की अध्यक्षता में एक सेवा के सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवक तिलक राज सैनी, महासचिव डिफेंस सर्विसेज सिविल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अपनी बहू पूनम सैनी के साथ पहुंचे जबकि इस अवसर पर साहित्य सभा पठानकोट के अध्यक्ष बी आर गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.. सकूल इंचार्ज सुमन भगत ने सकूल स्टाफ के साथ सभी का अभिवादन किया.. इस अवसर पर सैनी परिवार की ओर से एडवोकेट भारत भूषण सैनी एवम् जगमोहन बिंद्रा (दोनों एनआरआई) के सहयोग से सकूल के सभी स्पैशल बच्चों को यूनिफॉर्म,बूट, लेखन सामग्री, बिस्कुट, फ्रूटी,फल इत्यादि भेंट किए गए और बच्चो की सकूल वैन के बैंक लोन की बकाया 6 किस्तें अदा करने की भी घोषणा की ताकि स्कूल प्रबंधन की वित्तीय सहायता हो सके..इस अवसर पर दो बच्चों ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत कर खूब वाह वाह लूटी.. इस अवसर पर श्री सैनी ने सकूल परबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्पैशल बच्चों की अच्छे ढंग से देख भाल की जा रही है.. उन्होंने कहा कि सकूल इंचार्ज सुमन भगत की ओर से गत दिनो पेश आ रही कठिनाइयों का उनसे उल्लेख किया था जिसकी बात उन्होंने एनआरआई भारत भूषण एडवोकेट और जगमोहन बिंद्रा से की तो तत्काल ही उन्होंने उदारता दिखाते हुए सकूल की सहायता का वचन दे दिया..इस अवसर पर साहित्य सभा पठानकोट अध्यक्ष श्री गुप्ता ने श्री सैनी बारे कहा कि वह बहुत ही सरल और दयालु स्वभाव के मेरे स्नेही हैं ऑर समय समय पर समाज में जरूरत मंद लोगो की सहायता के लिए अग्रसर रहते हैं.. उन्होने सैनी परिवार, बच्चों और स्टाफ को शुभ कामनाएं दीं..स्कूल इंचार्ज सुमन भगत ने सभी का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त कि भविश्य में भी समय समय पर साहायता करते रहेंगे..

कोई टिप्पणी नहीं