जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली द्वारा दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कलाकेंद्र भवन जवाली में किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली द्वारा दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कलाकेंद्र भवन जवाली में किया गया

 जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली द्वारा दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कलाकेंद्र भवन जवाली में किया गया 


ज्वाली : दीपक शर्मा / 

 जिसमें डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि वीरी सिंह का मेला कमेटी अध्यक्ष राजिंदर राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद पूजा, पार्षद सीमा, पार्षद सुषमा परमार, आईएमसी चेयरमैन मनु शर्मा सहित अन्य सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया। मंत्री चन्द्र कुमार ने दर्शक बनकर सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया तथा इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा द्वारा गाए गाने 'कजरा मोहबत वाला' पर डांस भी किया। 

रुनझुनुआ फेम गायक मोहित गर्ग ने रुनझुनुआ गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने 'श्रीगणेशा देवा श्रीगणेशा देवा', 'मेरे दिल की यह दुआ है', 'दिल ले गई गुजरात दी', 'कजरा मोहबत वाला' पर दर्शकों को खूब झुमाया। गायिका डोनी राणा ने 'चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया', 'मेरे नैन ने शराब दियां दो बोतलां', 'सागर दी बोटी लैंदी इंडिका चला' को अपनी आवाज दी तथा दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्यातिथि वीरी सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे आपसी तालमेल को बढ़ावा देने में अहम होते हैं तथा हमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं