वेही- पठियार पंचायत के एक दर्जन गांवों के लोगो ने दी चेतावनी लोकसभा चुनावों का करेंगे बहिष्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

वेही- पठियार पंचायत के एक दर्जन गांवों के लोगो ने दी चेतावनी लोकसभा चुनावों का करेंगे बहिष्कार

 वेही- पठियार पंचायत के एक दर्जन गांवों के लोगो ने दी चेतावनी लोकसभा चुनावों का करेंगे बहिष्कार

गर्मियों के आते ही लोगो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

 पानी के लिए मची हाहाकार लोगों ने लगाया राजनीति का आरोप


जवाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत वेही -पठियार में गर्मियों की आहट होते ही पानी की व्यवस्था चरमरा गई है। गर्मियों के आते ही लोगो को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत वेही पठियार के नव शक्ति युवा क्लब की अध्यक्षता में आज एक दर्जन गांव धार , वंरूद, सठीन, ठेहड़, घेर, वेही, कलाहड़, पठियार, ककडो़ह, लम्वो, लाहड़ी, मण्डोल, गांवो के दर्जनों लोगों दिलबाग सिंह, संजीव कुमार, अंग्रेज सिंह पहलवान, सतीश कुमार, सुरेश कुमार ,महेंद्र सिंह ,बिक्रमजीत सिंह ,रीना देवी ,पूजा देवी ,बबली देवी ,रेणु वाला ,सुमन देवी ,अरुणा देवी, गोड़ी देवी ,प्रेमलता, कृष्णा देवी ,भूपेंद्र सिंह ,निर्मला देवी ,लीला देवी, तृप्ता देवी ,सुषमा देवी ,करनैल सिंह, सतीश कुमार ,अमन कुमार ,अजय कुमार , विमला देवी, निशा देवी,सहित ने आज जल शक्ति विभाग जवाली, और एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह को पेयजल समस्या बारे ज्ञापन सौंपा।

लोगों ने कहा कि पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। पीने को पानी नहीं मिल रहा है तथा नलके शोपीस बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्राकृतिक स्रोत भी सूख गए हैं जिस कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है

गांववासियों ने कहा कि 15दिन के बाद पानी की सप्लाई आती है तथा उसमें भी पानी का प्रेशर कम होने के कारण एक या दो बाल्टी ही भर पाते हैं।

गांववासियों ने बताया कि हमारे घरों में पीने के पानी वाली व टॉयलेट वाली टैंकियां खाली पड़ी हैं। खाना बनाने, नहाने, कपड़े धोने व पशुओं को पिलाने के लिए पानी नहीं है। टॉयलेट की टंकियों में पानी न होने के कारण हाथ धोने को पानी नहीं मिलता है। गांववासियों ने कहा कि दूरदराज से सिर पर घड़े उठाकर पानी ला रहे हैं।

गांववासियों ने कहा कि जल शक्ति विभाग कोटला के सहायक अभियंता को इस समस्या बारे कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल नहीं हुआ है।

 गांववासियों ने कहा कि अगर लोकसभा चुनावों से पहले पीने के पानी का हल नहीं हुआ तो इस बार लोकसभा चुनावों का भी वहिष्कार किया जाएगा और इस पंचायत में कोई किसी भी पार्टी का वूथ नहीं लगाने दिया जाएगा 

अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा के बोल....

    इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि जल्द ही समस्या का हल करवाया जाएगा।

क्या कहते हैं उपमंडलाधिकारी---

वही इस संबंध में उपमंडलाधिकारी जवाली विचित्र सिंह ने कहा कि हमारे पास ग्राम पंचायत वेही पठियार के अधीन एक दर्जन गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर आए थे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की समस्या का हल किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं