आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में पैदल चलकर पहुंचने वाले हेम राज बैरवा पहले डी सी एवं मन्दिर आयुक्त :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक - Smachar

Header Ads

Breaking News

आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में पैदल चलकर पहुंचने वाले हेम राज बैरवा पहले डी सी एवं मन्दिर आयुक्त :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

 आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में पैदल चलकर पहुंचने वाले हेम राज बैरवा पहले डी सी एवं मन्दिर आयुक्त :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक


 पालमपुर : केवल कृष्ण /

बतौर विधायक डेढ़ दशक पूर्व कई इफ एण्ड बटस के चलते शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर को चामुण्डा नन्दिकेश्वर न्यास के साथ मर्ज करवाया था । तव से लेकर आज दिन तक किसी भी जिलाधीश अर्थात मन्दिर आयुक्त ने इस मन्दिर का मौका निरिक्षण नहीं किया । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर को माता वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित करने संकल्प लेकर ही उनहोंने चामुण्डा नन्दिकेश्वर ट्रस्ट के साथ इस मन्दिर को मर्ज करवाया था । तत्पश्चात मन्दिर के भवन , मन्दिर तक पेयजल योजना व रास्ते का प्रारूप तैयार करवाया । डेढ़ दशक से इस मन्दिर के भवन का निर्माण कार्य व पेयजल योजना का कछुए की चाल की तरह काम चला हुआ है। पूर्व विधायक ने बताया इस मन्दिर तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई । गुजरात की सुप्रसिद्ध कम्पनी के सी ओ को साथ लेकर आदि हिमानी चामुण्डा रज्जू मार्ग का सर्वे करवाया । तत्कालीन राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी से 50 लाख रुपये मंजूर करवा कर वन मण्डल पालमपुर के माध्यम से साढे चार किलोमीटर तक मन्दिर के रास्ते का निर्माण बनवाया । फिर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था व स्थानीय पंचायत के सहयोग से वी एम जे एस योजना के तहत 101 सोलर लाईटें लगवाई । पूर्व विधायक ने बताया गत सप्ताह ही उनकी संस्था के प्रतिनिधि उपायुक्त श्री हेम राज बैरवा जी से मिले ओर उन्होंने आदि हिमानी चामुण्डा के कुछ विषय उनके ध्यानार्थ लाए । पूर्व विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह उपायुक्त महोदय ने पैदल पहुँचकर मन्दिर में माथा टेका , मन्दिर के निर्माण कार्य , लम्बित पेयजल योजना का जायजा व श्रद्धालुओं की सुख सुविधा के दृष्टि गत शोचालयों , रेनवसेरों के निर्माण का चिन्तन किया काबिले तारीफ़ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं