जलशक्ति उपमण्डल मनेई के तहत गुजरेडा की बीना देवी को नहीं मिली घर घर नल योजना की सुविधा। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जलशक्ति उपमण्डल मनेई के तहत गुजरेडा की बीना देवी को नहीं मिली घर घर नल योजना की सुविधा।

जलशक्ति उपमण्डल मनेई  के तहत गुजरेडा की बीना देवी को नहीं मिली घर घर नल योजना की सुविधा।


जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कई जन हितैषी योजनाएं चलाई जाती है लेकिन सभी स्कीमें तब दम तोड़ जाती है जब लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पाता। ऐसा ही मामला  जल शक्ति उपमण्डल मनेई के तहत गुजरेड़ा गाँव में देखने को मिला है । जहां सरकार की घर घर नल योजना दम तोड़ गई है। आपको बता दें कि गुजरेड़ा के बीना देवी पत्नी नंदलाल बताते है कि हमें अपने मकान को बनाए हुए 34 वर्ष  बीत चुके है। लेकिन आज तक हमारे घर मे नल नहीं लगा।  उंन्होने कहा कि 1 किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्त्रोत है जहां से पानी लेकर आना पड़ता है। लेकिन आगे आ रही गर्मियों की चिंता सताने लग पड़ी है। बाबड़ी सुख जाने पर  3 किलोमीटर दूर मनेई से बस में पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है।उंन्होने बताया है कि पशुओं, वर्तन धोने ,शौचालय के लिए वारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। उंन्होने बताया कि पूर्व में रही भाजपा सरकार के कई मंत्रियों से समस्या को बता चुके हैं लेकिन समस्या हल नहीं हुई। कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक केवल पठानिया को भी इस बारे में बता चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकला। विभाग के अधिकारी भी नहीं सुनते  बस मकान ऊँचाई में होने का पल्ला झाड़ लेते हैं। उंन्होने बताया कि साथ लगते  ऊंचाई पर ऐसे कई घर हैं  जिन्हें पानी की सुविधा दी गई है लेकिन आज तक हमें इस सुविधा से वंचित रखा गया हूं। उंन्होने मांग उठाई है कि हमारी पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए।




कोई टिप्पणी नहीं