साइबर बैज सम्मानित 2023 मुख्य आरक्षी आज़ाद सिंह (1681)
साइबर बैज सम्मानित 2023 मुख्य आरक्षी आज़ाद सिंह (1681)
कांगड़ा(ब्यूरो):- मिलिए हिमाचल पुलिस के एक जांबाज़ साइबर योद्धा से — जिनकी निष्ठा, तेज़ सूझबूझ, और न्याय के लिए अडिग प्रयासों ने कई अहम मामलों में सफलता दिलाई है।
बरामदगी: • 6 चोरी हुए ट्रक
• 9 मोटरसाइकिलें
• 1 ट्रैक्टर, 1 मिक्सर
• ₹1 करोड़ की आभूषण
40+ गुमशुदा मोबाइल खोजकर सही मालिकों को लौटाए।
13+ एनडीपीएस मामलों में सहयोग कर नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा।
महादेव ऐप ठगी मामले में ₹75 लाख की अवैध लेन-देन को फ्रीज़ करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई।
आजाद सिंह की उपलब्धियां दर्शाती हैं कि कैसे स्मार्ट पुलिसिंग, संकल्प, और जनसेवा एक साथ मिलकर अपराध पर लगाम कसते हैं।
डिजिटल युग में हिमाचल को सुरक्षित बनाने में उनके योगदान को सलाम।
कोई टिप्पणी नहीं