पिछले एक महीने से चम्बा जिला में राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पिछले एक महीने से चम्बा जिला में राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं।

 पिछले एक महीने से चम्बा जिला में राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं। 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

 दोनों राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े दिग्गज नेता चम्बा का दौरा कर चुके हैं। अभी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय दौरा था साथ ही उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे। वह अपने चार दिवसीय दौरे पर अभी भी चंबा में डटे हुए हैं। इस बीच भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ छोड़ करीब 100 से ज्यादा युवाों ने आज हर्ष महाजन की अगवाई में भाजपा का दामन थाम लिया है। जिसके बाद तो जिला में राजनीति सर गर्मियों और बढ़ गई। करीब 100 से ज्यादा युवाओं ने हर्ष महाजन के निवास स्थान पर पहुंचकर भाजपा में शामिल होकर हर्ष महाजन के जिंदाबाद के नारे लगाए। /अब आने वाले समय में इसके बाद चंबा में और भी राजनीतिक उथल पुथल की संभावना दिख रही है।   

भाजपा में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी में कई सालों से जुड़े हुए थे लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है साथ ही हर्ष महाजन की कार्यशाली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा शामिल होने का निर्णय लिया और आने वाले समय में वह भाजपा के लिए कार्य करेंगे। बाइट : भाजपा में शामिल हुए युवा  

वही चम्बा जिला से ताल्लुक रखने वाले राज्यसभा सांसद हर्ष महाराज ने बताया की बहुत खुशी की बात है कि चम्बा में बहुत से युवा भाजपा में आए हैं और देर आए दुरुस्त आए और युवाओं ने सही पार्टी को पकड़ा है। चम्बा की और युवाओं की उन्नति के लिए इन युवाओं ने बहुत अच्छा फैसला लिया है और वह इन सभी युवाओं को आश्वस्त करते हैं कि इन सभी युवाओं को बढ़िया तरीके से गाइड किया जाएगा साथ ही इन्हें के बारे में सोचना उनका अब कर्तव्य बन गया है ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो। 


कोई टिप्पणी नहीं