पुलिस ने निजी बस में सवार यात्री से भारी मात्रा में चरस की बरामद
पुलिस ने निजी बस में सवार यात्री से भारी मात्रा में चरस की बरामद
पिछले कल पुलिस थाना ओट के मिर्ज़ापुर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बस नंबर HP65B-0744 जो कि मण्डी की ओर से आ रही प्राइवेट बस में सवार मनोनित पुत्र प्रेम सिंह निवासी रानी पोखरी तहसील निवास जिला प्लाजा (उत्तराखंड) से 1.004 कि.ग्रा. चरस बरामद की। ऑउटफिट पुलिस स्टेशन के विरोध में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं