2048 के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए खेल दृष्टिकोण विषय पर विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के लिए 17 मई तक करवाएं पंजीकरण - खेल अधिकारी
2048 के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए खेल दृष्टिकोण विषय पर विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के लिए 17 मई तक करवाएं पंजीकरण - खेल अधिकारी
नाहन प्रदेश के युवाओं को खेलों में शामिल करने और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा सेवाएं और खेल विभाग वर्ष 2048 के लिए हिमाचल प्रदेश के लिए खेल विजन विषय पर विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता लेखन का आयोजन कर रहा है जिसके लिए 17 मई, 2025 तक जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, सिरमौर स्थित नाहन में पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए 15 से 25 वर्ष के युवा प्रतिभागी पंजीकरण करवा सकेंगे।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो माध्यम से होगी तथा प्रतियोगिता का प्रथम चरण 18 मई से 20 मई, 2025 रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला के 5 प्रतिभागीयों का प्रथम चरण से चयन कर द्वितीय चरण में प्रवेश होगा तथा द्वितीय चरण में 5 प्रतिभागीयों को राज्य स्तर पर विजेता घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को 8 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार तृतीय को 3 हजार तथा 4 से 10 तक के पुरस्कार बिजेता को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया
जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं