हारचक्कियां में 26 मई को छिंज मेला - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचक्कियां में 26 मई को छिंज मेला

 हारचक्कियां में 26 मई को छिंज मेला 

शाहपुर : जनक पटियाल 

लख दाता छिंज मेला कमेटी हारचक्कियां द्वारा 26 मई को विशाल दंगल करवाया जाएगा। जानकारी देते हुए मेला कमेटी प्रधान त्रिलोक गुलेरिया ने बताया कि इस बार 26 मई को छिंज मेले का आयोजन होगा। जिसमें नामी पहलवान दमखम दिखाएंगे। उंन्होने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है ज्यादा से ज्यादा लोग विशाल दंगल में पहुँचे। साथ ही उंन्होने बताया कि कुश्तियां वजन के आधार कर करवाई जाएगी,तो सभी पहलवान सुबह 8 बजे से 1 बजे के बीच मे मेला ग्राउंड में पहुंच कर बजन करवा लें ताकि समय पर कुश्तियां करवाई जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं