प्राकृतिक आपदा से संबंधित माक ड्रिल बारे प्री प्लानिंग बैठक आयोजित
प्राकृतिक आपदा से संबंधित माक ड्रिल बारे प्री प्लानिंग बैठक आयोजित,
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता,
प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों के सुचारू संचालन के दृष्टिगत जिला मुख्यालय चंबा में माक ड्रिल बारे प्री प्लानिंग बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में जिला चंबा में चमेरा पावर स्टेशन-1(डैम साईट व पावर हाउस) व चमेरा पावर स्टेशन-2 (रजेरा पावर हाउस तथा डैम साईट बग्गा) में 15 मई को तथा चमेरा पावर स्टेशन-3 (धरवाला पावर हाउस तथा खड़ामुख डैम साईट) में 16 मई को प्रात: 11 बजे होने वाली माक ड्रिल बारे से संबंधित तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल परिदृश्य में संबंधित क्षेत्रों में 48 घंटों से अधिक समय तक बारिश के कारण पानी का प्रवाह बढ़ जाने, अचानक बादल फटने से जल स्तर में तेजी से बढ़ौतरी के कारण स्पिलवे क्षमता और डाउनस्ट्रीम सुरक्षा को लेकर चिंता के मध्य नजर सुरक्षा एवं राहत व बचाव कार्यों के विषय में मॉक ड्रिल की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि माक ड्रिल से संबंधित इस प्री प्लानिंग बैठक का उद्देश्य जल विद्युत स्टेशनों और प्रतिक्रिया एजेंसियों की आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाओं की जांच करना, एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तथा संचार और संसाधन जुटाने में समय के अंतराल की पहचान करना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जान माल के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित माक ड्रिल के कार्य को गंभीरता के साथ करें तथा इस दौरान बेहतर समन्वय व न्यूनतम समय अंतराल का खास ख्याल रखें।
बैठक में निकासी योजना, सार्वजनिक सूचना, राहत व बचाव उपकरण और परिवहन तत्परता, मीडिया प्रबंधन और सार्वजनिक घोषणाएँ, टीमों और संसाधनों की पहचान और जुटाना, मुख्य अधिकारियों के संपर्क विवरण और जिम्मेदारियाँ, ऑन-साइट चिकित्सा प्रतिक्रिया योजना तथा मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा व कुलबीर सिंह राणा, उपमंडलाधिकारी (ना) प्रियांशु खाती, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, अधीशासी अभियंता लोनिवि दिनेश कुमार, जलशक्ति विभाग जितेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, चमरा पावर स्टेशन-3 के उप महा प्रबंधक पी के त्रिवेदी, चमेरा पावर स्टेशन-1 के प्रबंधक एलएस बिष्ट,विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उप
स्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं