इस बार हरसर दो दिवसीय छिंज मेला रहेगा यादगार,पहुंचेगें नामी गिरामी पहलवान - Smachar

Header Ads

Breaking News

इस बार हरसर दो दिवसीय छिंज मेला रहेगा यादगार,पहुंचेगें नामी गिरामी पहलवान

इस बार हरसर दो दिवसीय छिंज मेला होगा यादगार,पहुंचेगें नामी गिरामी पहलवान

ज्वाली :दीपक शर्मा / ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हरसर में 1-2 जून को दो दिवसीय लखदाता पीर पातशाह दंगल का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा ।

मेला कमेटी हरसर के अध्यक्ष ध्यान सिंह सहित कोषाध्यक्ष व महासचिव जगरूप सिंह ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर शिव मंदिर घाड़ में समस्त सदस्यों की बैठक बुलाई गई । 

इस बैठक में मेले में होने वाली तैयारियों के विषय में चर्चा हुई। इस दो दिवसीय मेले में 1 जून को स्थानीय पहलवानों की कुश्तियां होंगी जबकि 2 जून को आमंत्रित किए गए नामी-गिरामी पहलवानों व विदेशी पहलवानों की कुश्तियां करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल के अलावा बाहरी नामी अखाड़ों से नामी-गिरामी पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है  

इस मौके पर उपस्थित ज्वाली के सुप्रसिद्ध ज्योतिषि व समाज सेवी पंडित विपिन शर्मा, अमित गुलेरिया क्रैशर वाले, भवानी पठानियां व राजन क्रैशर वाले, अभिजीत जम्वाल पैट्रोल पम्प वाले, सुभाष धवन, कपिला,वैटनरी डॉ सुनील धीमान इत्यादि का कहना है कि हर वर्ष की तरह हरसर छिंज मेले में कुश्तियां बहुत ही रोचक होगीं और विदेशी पहलवान भी इस छिंज मेले में शिरकत करेगें। उन्होंने कहा कि जितना हो सकेगा हम अपने इस मेले के लिए योगदान करेगें। 

कोई टिप्पणी नहीं