धर्मशाला में 9 मार्च तक दलाई लामा का कार्यक्रम - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मशाला में 9 मार्च तक दलाई लामा का कार्यक्रम

धर्मशाला में 9 मार्च तक दलाई लामा का कार्यक्रम

धर्मशाला में तिब्बतियों के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा कल से 9 मार्च तक महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रवचन देंगे। मैक्लोडगंज रह रहे निर्वासित तिब्बती और बौद्ध अनुयायी तिब्बतियन न्यू ईयर लोसर उत्सव में पहली बार दलाई लामा के सार्वजनिक दर्शन कर आशीर्वाद ले सकेंगे। प्रवचनों में भाग लेने के इच्छुक सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। मैक्लोडगंज के मुख्य तिब्बती बौद्ध मठ में गंडन तेगचेनलिंग मठ, उलानबटार, मंगोलिया के साथ-साथ कई तिब्बती लामाओं के अनुरोध पर दलाई लामा लुइपा, कृष्णाचार्य और गन्धपद की 3 परंपराओं में तीन चक्रसंवर दीक्षा प्रदान करेंगे।

8 मार्च को दलाई लामा 62 देवताओं को लुइपा परंपरा में चक्रसंवर दीक्षा प्रदान करेंगे (डेचोक लुइपा ल्हा 62 वांग)। 9 मार्च को दलाई लामा कृष्णाचार्य परंपरा में चक्रसंवर दीक्षा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मैकलोडगंज (होटल तिब्बत के पास भागसूनाथ रोड) में शाखा सुरक्षा कार्यालय में करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट लाना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन 10 रुपए में होगी।




कोई टिप्पणी नहीं