रोड सेफटी नियमों को लेकर स्कूल बसों का हो रहा निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोड सेफटी नियमों को लेकर स्कूल बसों का हो रहा निरीक्षण

 रोड सेफटी नियमों को लेकर स्कूल बसों का हो रहा निरीक्षण


जिला कांगड़ा में स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाने के लिए ज़िला प्रशासन बसों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि स्कूल बसों में रोड सेफ्टी नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित करवाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ज़िला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग और परिवहन विभाग स्कूल बसों में सुरक्षा नियमों को जाँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलूओं पर नजर रख रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्कूल के बच्चों को घर से लाने और छोड़ने के लिए उपयोग में लाई जा रही गाढ़ियों में रोड सेफटी से संबंधित सभी मानकों का पालन आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इन गाढ़ियों में रोड सेफटी से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने और संचालकों को इसके संबंध में जागरुक करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से शुरू हुआ यह विशेष अभियान 4 मार्च तक चलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं