हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा पर्वतारोहण एवं स्कीइंग का प्रशिक्षण हासिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा पर्वतारोहण एवं स्कीइंग का प्रशिक्षण हासिल

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा पर्वतारोहण एवं स्कीइंग का प्रशिक्षण हासिल 

चंबा : जितेन्द्र खन्ना/ जिला चम्बा के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के भरमौर स्थित उपकेंद्र के तत्वावधान में युवा इन दिनों स्कीइंग का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। 14 दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा निशुल्क करवाया जा रहा है। 21 फरवरी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इसमें जिला चम्बा के कोने- कोने से आए युवक स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अभ्यर्थी काफी उत्साहित और प्रसन्न हैं।

 इसी बीच हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला चम्बा के समन्वयक दीपक शर्मा और यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने भरमौर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और अभ्यर्थियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का विशेष महत्व है। इसलिए जरूरी है कि युवा बदलते समय की मांग के अनुसार कौशल विकसित करें और देश की प्रगति में अपना योगदान दें। भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं में कौशल विकास का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं