आल इंडिया रिटायर्ड ग्रामीण डाक सेवकों ने लगाई पेंशन की गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

आल इंडिया रिटायर्ड ग्रामीण डाक सेवकों ने लगाई पेंशन की गुहार

आल इंडिया रिटायर्ड ग्रामीण डाक सेवक ग्रुप ईकाई कांगड़ा की बैठक ज्वाली बाबा शिववोथान मंदिर भरमाड़ में हुई सम्पन्न 


भरमाड़ : राजेश कतनौरिया / ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में आज आल इंडिया रिटायर्ड ग्रामीण डाक सेवक ग्रुप ईकाई कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की बैठक उपमण्डल ज्वाली के बाबा शिववोथान मंदिर भरमाड में सम्पन्न हुई । जिसमें जीवन लाल रजियाना रानीताल , प्रधान हेम चंद रजियाना रानीताल , रघुवीर सिंह सलोल , जगत सिंह बढियाड़ा, हरवंश सिंह जमानाबाद गौरी राम ,बिधि सिंह , बढियाडा़ ,देव राज विटोरी हरिपुर और औंकार सिंह लंज निवासी ने भाग लिया ।

इस बैठक में प्रधान हेम चंद ने बताया कि हमारे सभी साथियों ने डाक भाग में लगभग बीस या पच्चीस वर्ष सेवाएं दी हैं लेकिन हमें सरकार की ओर से पेंशन का कोई भी प्रावधान नहीं है ! प्रधान ने बताया कि अगर एक दिन के लिए सरकार में कोई एक दिन का एमएलए भी बन जाये तो भी सरकार की ओर से उसे भी पूरी पेंशन मिल जाती है ! लेकिन हमने बीस पच्चीस वर्ष डाक भाग में नौकरी कि है हमें कोई भी पेंशन नहीं मिलती है ! 

उन्होंने बताया कि सेवानिवृती के मौके कर हमें सम्मानित करने कि बजाए हमें एक डिस्चार्ज स्लीप देकर सेवानिवृत्त कर दिया गया ! वो भी हमारे साथ एक मज़ाक बन कर रह गया । उन्होंने सरकार से मांग कि है कि डाक सेवकों को भी पेंशन का प्रावधान किया जाये ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सके !  

कोई टिप्पणी नहीं