200 नशीली गोलियों के आरोपी को जेल भेजा
200 नशीली गोलियों के आरोपी को जेल भेजा
![]() |
पुलिस पार्टी व आरोपी |
अबोहर 12 सितम्बर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने 200 नशीली गोली आरोपी गुलशन पुत्र रामचंद्र वासी पृथ्वी चक्की वाली गली अजीमगढ़ हालाबाद रामसरा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजपुरा बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र रामचंद्र वासी पृथ्वी चक्की वाली गली अजीमगढ़ हालाबाद रामसरा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं