घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी हरप्रीत सिंह काबू
घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी हरप्रीत सिंह काबू
![]() |
पुलिस पार्टी व आरोपी |
अबोहर 12 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 1 के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, चौकी सीडफार्म के प्रभारी हरमेश कुमार व एएसआई परमजीत सिंह ने घर मे घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हरी पुत्र बख्शीश सिंह वासी पक्कासीडफार्म अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने पिंद्र कौर पत्नी जसवंत सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर के बयानों पर उसके घर में घुसकर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नं. 182, 11.9.23 भांदस की धारा 458, 325, 323 आईपीसी के तहत हरप्रीत सिंह उर्फ हरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामल की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं