पुराने बालू पुल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने की मांग ने पकड़ा जोर
पठानकोट एनएच पर बने पुराने बालू पुल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।
स्थानीय दुकानदारों ने पुल की बहाली की मांग प्रशासन के समक्ष उठाई है। दुकानदारों का कहना है कि पुल को बंद करने के बाद से उन्हें मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि करीब 2 वर्ष पूर्व इस पुल को असुरक्षित घोषित करने के बाद प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद इसकी मरम्मत पर लाखों रूपए खर्च किए गए लेकिन बावजूद इसके वाहनों की आवाजाही को अनुमति नहीं दी गई।
हाल ही में चम्बा- पठानकोट एनएच पर बालू पुल के समीप एक छोटे नए पुल का निर्माण भी करवाया जा रहा है। निर्माणाधीन पुल के कारण एन.एच. मण्डल चम्बा द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थाई मार्ग तो बनाया गया है, लेकिन पठानकोट और तीसा सहित साहो व पनेला की ओर जाने वाले वाहनों को भी इसी वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों को जाम की स्थिति से भी निपटना पड़ रहा है। यदि पुराने बालू पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाए तो साहो और पनेला की ओर जाने वाले सैंकड़ों वाहन चालकों को इसका लाभ मिलेगा और जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि पुराने बालू पुल को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए पुन: बहाल किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं