गैलेक्सी के बच्चों ने लोहड़ी त्योहार उपलक्ष्य पर भांगड़ा और गिद्दों से मंच पर डाली धमाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

गैलेक्सी के बच्चों ने लोहड़ी त्योहार उपलक्ष्य पर भांगड़ा और गिद्दों से मंच पर डाली धमाल

 गैलेक्सी के बच्चों ने लोहड़ी त्योहार उपलक्ष्य पर भांगड़ा और गिद्दों से मंच पर डाली धमाल


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /     गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में लोहड़ी का त्योहार बच्चों द्वारा मिलजुल कर मनाया गया। जिसमें सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम सदन स्तर पर करवाए गए । जिसमें कक्षा तीसरी से सातवीं तक पहाड़ी नाटियाँ तथा कक्षा आठवीं से 12वीं तक पंजाबी गिद्दे और भांगड़े करवाए गए । वहीं कक्षा पहली के नौनिहालों ने भी छोटा बच्चा जानकर और कक्षा दूसरी ने भी भेड़ें तेरियां हो पर खूब डांस किया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक निदेशक डा० गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयक रानी धीमान, मुख्याध्यापिका अन्जू सलाथिया व समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे । स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा हर वर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बच्चों के लिए धाम का आयोजन किया जाता था परंतु 14 नवंबर बाल दिवस में दिवाली छुट्टियां होने के कारण यह धाम आयोजन नहीं हो पाया था । इसलिए इस लोहड़ी अवसर पर बच्चों के लिए कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया गया । जिसका सभी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया । स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया ।उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आगे आपकी वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं जो सभी बच्चों के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो सभी बच्चों ने दृढ़ निश्चय और एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर अपना वार्षिक परिणाम भी अच्छा देना है ।

अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार और किरण लता वैद्य ने लोहड़ी त्योहार के उपलक्ष्य पर समस्त अध्यापक वर्ग व इलाका वासियों को शुभकामनाएं दीं।



कोई टिप्पणी नहीं