आने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी : मनजीत संघेड़ा
आने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी : मनजीत संघेड़ा
एस.सी मोर्चा पठानकोट के सह प्रभारी मनजीत सिंह संघेड़ा ने सुनील जाखड़ से की मुलाकात
( बटाला : अविनाश शर्मा, चरण सिंह ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर काम कर रहे मनजीत सिंह संघेड़ा को एस.सी मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष एस.आर. लधड़ द्वारा हलका पठानकोट का सह प्रभारी एस.सी मोर्चा नियुक्त किया गया है। मनजीत सिंह संघेड़ा के एस.सी मोर्चा पठानकोट का सह प्रभारी बनने से भाजपा नेताओं व उनके समर्थकों में भारी खुशी की लहर पाई जा रही है। इस अवसर पर आज मनजीत सिंह संघेड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ मुलाकात की गई तथा उनको यह जिम्मेदारी सौंपने हेतु उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया और साथ ही पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने हेतु अहम विचार विमर्श भी किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मनजीत सिंह संघेड़ा ने कहा कि आज उनके द्वारा सुनील जाखड़ के साथ मुलाकात करके उनके साथ आने वाले लोक सभा चुनावों व पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने हेतु अहम विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा को शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है, जिसके पार्टी दिन प्रति दिन मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 10 वर्षों से देश का सर्वपक्षिय विकास करवाने के साथ साथ लोगों को बुनियादी सुविधाएं बिना किसी पक्षपात के मुहैया करवाई गई है जिसके चलते देश को एक नई दिशा मिली है और प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत और अच्छी सोच के चलते ही आज भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां भाजपा की लोकप्रियता को देखकर बोखलाहट में आकर लोगों को गुमराह कर रही हैं, परन्तु देश के लोग इन पार्टियों की बातों में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल करके तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन पर जो विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको वह पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं