चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटे 5 बाहनों को जब्त करने के साथ ही 3 बाहनों के काटे चालान - Smachar

Header Ads

Breaking News

चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटे 5 बाहनों को जब्त करने के साथ ही 3 बाहनों के काटे चालान

 चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटे 5 बाहनों को जब्त करने के साथ ही 3 बाहनों के काटे चालान


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ती चक्की खड्ड में पुलिस ने अबैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्यबाही को अंजाम देते हुए 5 बाहनों को जब्त करने के साथ ही 3 बाहनों के चालान काटे हैं ।

इस बारे शनिबार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस को चक्की खड्ड में अबैध खनन होने की जानकारी मिली थी ।

जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यबाही करते हुए एक पोकलेन ,एक JCB ब 3 टिप्पर जब्त किए हैं ।

जबकि 3 ट्रैक्टरों के चालान काट 14 हजार 700 रु जुर्माना बसूल किया है ।

उंन्होने अबैध खनन कारियों को चेताबनी दी है कि समय रहते अबैध खनन से तौबा कर लें ।

अन्यथा निकट भविष्य में कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं