गरूड़ देव पहुंचे राम लला के मन्दिर में परिक्रमा करने, वीडियो हुआ वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

गरूड़ देव पहुंचे राम लला के मन्दिर में परिक्रमा करने, वीडियो हुआ वायरल


गरूड़ देव पहुंचे राम लला के मन्दिर में परिक्रमा करने, वीडियो हुआ वायरल 


कुछ दिन पहले रामलला के मंदिर में एक बंदर देखा गया था। अब मंदिर के आसपास एक पक्षी उड़ता हुआ नजर आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। यह पक्षी कोई और नहीं बल्कि गरुड़ है जो श्रीराम की जन्मभूमि पर विराजमान बालक राम के दरबार में चक्कर लगाता नजर आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को काफी उत्सुकता के साथ देखा जा रहा है। बताया गया कि घटना एक सप्ताह पहले की है जब दोपहर में अचानक एक पक्षी (बाज) गर्भगृह के ऊपर मंडराता हुआ दिखाई दिया। इससे सुरक्षा बल असहाय हो गये। आशंका थी कि किसी ने चिप लगाकर भेज दिया होगा। इसके चलते सुरक्षाकर्मी घंटों तक पक्षी को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। उसकी आशंकाएँ उस समय निराधार साबित हुईं जब वह देर रात अकेले ही बाहर चला गया। वायरल इस वीडियो की पड़ताल के दौरान राम मंदिर के सहायक पुजारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह एक बाज पक्षी था जो गरुण देव की ही प्रजाति का था। बताया गया कि यह उत्तरी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर पहले गुढ़ी मंडप की परिक्रमा करती है


और फिर सीधे गर्भगृह में प्रवेश कर जाती है। बताया गया कि उसके घुसते ही सीआरपीएफ के जवान घबरा गये। उन्होंने सबसे ज्यादा वीडियो बनाए। इस दौरान मंदिर में मौजूद अन्य लोगों ने मंडराते पक्षी का वीडियो भी बनाया। इस पक्षी को हटाने के लिए सुरक्षा बलों ने काफी मेहनत की लेकिन वह ऊपर ही बैठा रहा। बताया गया कि रात्रि शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद होने से ठीक पहले वह अनायास ही बाहर चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं