जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह) डाॅ. जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर हिमांशू अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी देने या शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय और एआरओ. मुख्यालय पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं, जो 24 घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि गुरदासपुर के जिला राजस्व अधिकारी जसकरनजीत सिंह को जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1852 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे कहा कि जिले के अलावा ए.आर.ओ. मुख्यालय पर विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये गये हैं. एसडीएम गुरदासपुर (एआरओ 4-गुरदासपुर) कंट्रोल रूम का नंबर 01874-245175 है। एसडीएम दीनानगर (एआरओ 5-दीनानगर (एजेड) कंट्रोल रूम नंबर 01875-222303, असिस्टेंट कमिश्नर (जे) गुरदासपुर (एआरओ 6-कादिया) कंट्रोल रूम नंबर 01872-247978, एसडीएम बटाला (एआरओ 7-बटाला) कंट्रोल रूम नंबर 01871 -240036, एसडीएम कलनौर (एआरओ 8-श्री हरगोबिंदपुर (अ.ज.)- 01872-297450, एसडीएम फतेहगढ़ चूड़ियां (एआरओ 9-फतेहगढ़ चूड़ियां)01871--298220 और एसडीएम डेरा बाबा नानक (एआरओ 10-डेरा बाबा नानक) का नंबर नंबर 01871-247420 है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर के ये निर्वाचन क्षेत्र भी 24 घंटे खुले रहेंगे और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा चुनाव आचार संहिता से जुड़ी कोई भी शिकायत सी-विजिल ऐप पर की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं