जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय द्वारा लोहाराब में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा क्लब - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय द्वारा लोहाराब में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा क्लब

  जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय द्वारा लोहाराब में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा क्लब 


,रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर एक तात्कालिक वक्तव्य का आयोजन किया गया। 

विंओ - राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ 16 तारीख को हुआ जिसमें पहले के दो दिन 14 और 15 तारीख को बच्चों ने कैंप के लिए तैयारी की यह कैंप कॉलेज के नए भवन लोहारब में किया जा रहा है और इसका समापन 22 तारीख को होगा।

इसी कड़ी में आज जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय द्वारा लोहाराब में आयोजित "राष्ट्रीय सेवा योजना" शिविर के दौरान बतौर मुख्य वक्ता फायर ऑफिसर गोपाल दास ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाए । तत्पश्चात "इको क्लब" के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के परिसर लोहाराब में "पौधा रोपण"किया गया जिसमें अखरोट, देवदार के पौधे लगाए गए।

 विंओ - एनएसएस ऑफिसर डॉ नीरज शांडिल्य ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता, सामाजिक जिम्मेदारी और छात्र विकास को बढ़ावा देना है। जिसके अंतर्गत साथ लगते लोहारब को गोद लिया और साथ ही गांव वालों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और वोट डालने के लिए जागरूक किया



कोई टिप्पणी नहीं