पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और तनदेही से निभाऊंगा : आशु गोयल
पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी और तनदेही से निभाऊंगा : आशु गोयल
आशु गोयल विधान सभा हलका बटाला के यूथ विंग कोआर्डिनेटर नियुक्त
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
आम आदमी पार्टी हाईकमान द्वारा पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने हेतु लगातार नई नियुक्तियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला के तहत पार्टी हाईकमान द्वारा बटाला से सीनियर आप नेता आशु गोयल को विधान सभा हलका बटाला से यूथ विंग का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। आशु गोयल की इस नियुक्ति पर पार्टी वर्करों व उनके समर्थकों में भारी खुशी की लहर पाई जा रही है। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए नव नियुक्त यूथ कोआर्डिनेटर आशु गोयल ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर जो विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको वह पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने हेतु दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य के लोगों को बिना किसी पक्षपात के बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और राज्य को दोबारा विकास के मार्ग पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी द्वारा हलका निवासियों की मुश्किलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जा रहा है, वहीं साथ ही हलके का सर्वपक्षिय विकास करवा कर हलके की नुहार बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और विरोधी पार्टियों को मुंह तोड़ जवाब देगी। अंत में आशु गोयल ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान, हलका बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और समूह पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं