बनाल में पुलिस द्बारा देर रात तक की गई बाहनों की चेकिंग, - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल में पुलिस द्बारा देर रात तक की गई बाहनों की चेकिंग,

 बनाल में पुलिस द्बारा देर रात तक की गई बाहनों की चेकिंग,

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस आई एक्शन में


फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर की टीम बीती देर रात तक थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बनाल में बाहनों की चैकिंग करती नजर आई ।

ज्ञात रहे आदर्श आचार संहिता लगने उपरांत पुलिस भी एक्शन मोड में आ चुकी हैं।

वहीं बाहनों की चैकिंग दौरान फोटोग्राफी भी की जा रही है ताकि आदर्श आचार संहिता दौरान किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री गाड़ी में तो नही ले जाई जा रही है ।

अब तो पुलिस की नजर 

 ज्यादातर अबैध रूप से ले जाई जा रही शराब ब हथियारों पर रहेगी ।

वहीं शराब की बात करें तो आजकल शराब की कुछ ब्रांड के दाम लगभग 20 से 30 फीसदी तक कम हो चुके हैं ।

जिसके चलते भी शराब का अबैध कारोबार करने बाले लोग शराब का जखीरा अपने पास सुरक्षित रखने को प्रयासरत है ।

ताकि पहली अप्रैल के बाद जैसे ही शराब के दाम बढ़ते हैं बो भी बढ़े हुए दाम पर शराब बेच मोटा मुनाफा कमा पाए ।

वहीं इस पर DSP ज्वाली बीरी सिंह का कहना रहा बाहनों की चैकिंग दौरान किसी भी तरह की कोताही नही बरती जाएगी ।

कहा जरा सी भी शंका होने पर बाहन चालक के खिलाफ कार्यबाही की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं