प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की गई
प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने की। इस दौरान चम्बा शहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान चंद्र सहगल ने सर्वप्रथम दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष और सदर विधायक का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि चौगान नंबर 3 में दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की अनुमति देने के बाद चम्बा शहर में लोगों की आवाजाही सुगम हो गई है। इस दौरान उन्होंने चौपहिया वाहनों के लिए भी चौगान नंबर तीन में व्यवस्था करने की मांग उठाई। इसके अतिरिक्त विभिन्न वक्ताओं ने प्रशासन के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय आवास के समीप बन रही पार्किंग निर्माण का कार्य भी जल्द आरंभ करवाने की मांग उठाई। बैठक में सेवानिवृत मेजर एससी नैय्यर, डॉ. डीके सोनी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं