विकास खण्ड फ़तेहपुर की पँचायत भरमाड़ के एक ब्यक्ति ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान बताया कि उनका शौचालय तो बन गया । - Smachar

Header Ads

Breaking News

विकास खण्ड फ़तेहपुर की पँचायत भरमाड़ के एक ब्यक्ति ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान बताया कि उनका शौचालय तो बन गया ।

 विकास खण्ड फ़तेहपुर की पँचायत भरमाड़ के एक ब्यक्ति ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में प्रेसवार्ता दौरान बताया कि उनका शौचालय तो बन गया ।


लेकिन पँचायत की तरफ से उन्हें पैसे नही दिए गए ।

उक्त ब्यक्ति अरुण कुमार ने बताया 2021 में सरकार की योजना पर उंन्होने जैसे -तैसे कर शौचालय तो बना लिया लेकिन आज दिन तक उन्हें पँचायत की तरफ से पैसे नही दिए गए हैं ।।

जबकि शौचालय पर बाकायदा लिख दिया गया है कि लाभार्थी को 12 हजार रु दे दिया गया है ।

जबकि एक भी पैसा उन्हें नही दिया गया है ।

उंन्होने कह ा इसकी शिकायत कई बार पँचायत सचिब तो कई बार खँड कार्यलय की गई लेकिन कोई राहत न मिली ।

उंन्होने सरकार से अपील की है कि लोगों को गुमराह करने बाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही की जाए ।

वहीं पँचायत सचिब रविन्द्र गुलेरिया के साथ बात की तो उंन्होने कहा शौचालय काफी समय पहले के बने हुए हैं ।

फिर भी करीब दस दिन के बाद उनकी सहायता के लिए कार्यबाही को आगे बढ़ाया जाएगा ! जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं