भजन गायक और लोक गायक रमेश कुमार डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत के रहने वाले हैं
भजन गायक और लोक गायक रमेश कुमार डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत के रहने वाले हैं और वर्तमान में डलहौजी छावनी अस्पताल में लैबोरेट्री टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं
आज भजन गायक रमेश कुमार द्वारा गाए गए माता रानी के भजन मैया तेरा मंदिर की वीडियो को यूट्यूब पर बटन दबाकर मुख्य अतिथि डलहौजी के वरिष्ठ पत्रकार एवं चैयरमैन डलहौजी कैंट वेलफेयर एसोसिएशन ने रिलीज किया सुभाष महाजन ने इस भजन की वीडियो की सफलता के लिए रमेश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि इस भजन को सुनकर लोग मंत्र मुक्त होंगे रमेश कुमार ने भी इस भजन को ज्यादा से ज्यादा सुनने और लाइक करने की अपील की
कोई टिप्पणी नहीं