चलवाड़ा के मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर की हुई मौत,एजेंसियां जांच में जुटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

चलवाड़ा के मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर की हुई मौत,एजेंसियां जांच में जुटी

चलवाड़ा के मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर की हुई मौत,एजेंसियां जांच में जुटी 


ज्वाली : उपमंडल ज्वाली के अधीन पंचायत चलवाड़ा के 38 वर्षीय पंकज जंबाल की समुद्र में डूबने से मौत होने के चलते परिजनों सहित समूची पंचायत में शोक की लहर है। पंकज जंबाल पुत्र करनैल सिंह मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और जाखो से सूरत जाने वाले अंबुजा सीमेंट के जहाज़ पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। 13 मार्च को अंबुजा शक्ति जहाज़ के आधिकारियों द्वारा पंकज जंबाल के लापता होने की सूचना परिजनों को दी गई थी।

 इस सूचना ने एकदम से माहौल को गमगीन कर दिया। 14 मार्च को कोस्ट गार्ड, अन्य जहाज़ों और हेलिकॉप्टर की मदद से पोरबंदर के पास समुद्र से पंकज जंबाल का शव बरामद किया गया। पंकज जंबाल के शव को मुंबई से घर भेजना था परंतु तकनीकी कारणों की वजह से अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में 18 मार्च को मुंबई में ही कर दिया गया। 19 मार्च को शोकाकुल परिवार अस्थियां लेकर घर पहुंचा है। विभिन्न जांच एजेंसियां मृत्यु के कारणों का पता लगा रही हैं परन्तु अभी तक पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं