मौसम की चुनौती से निपटने के लिए टीम तैयार प्रेशर होगा तो पहाड़ों को देखकर करेंगे कम: रोहित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मौसम की चुनौती से निपटने के लिए टीम तैयार प्रेशर होगा तो पहाड़ों को देखकर करेंगे कम: रोहित

मौसम की चुनौती से निपटने के लिए टीम तैयार प्रेशर होगा तो पहाड़ों को देखकर करेंगे कम: रोहित



धर्मशाला : धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में कल 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड की टीमें सीरीज़ के आखिरी मुकालबे अंतिम टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी, मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेसवार्ता में शिरकत की, धर्मशाला मैदान को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मैने यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है धर्मशाला का मौसम भी बिल्कुल अलग है यहां सुबह के समय ज्यादा ठंड होती है पिच कैसा बर्ताब करती है यह देखना होगा क्योंकि 5 दिन तक खेल चलता है, पिच को देख कर अच्छा लग रहा है मैच की शुरुआत में गेंद हरकत कर सकता है,हमने ऐसे मौसम में मैच खेला है यहाँ नहीं खेला ऐसे मौसम में तो इंग्लैंड में खेल चुके है यह कोई प्रेशर नहीं है प्रेशर होगा तब मैदान के बाहर पहाड़ों पर गिरी बर्फ को देखकर कम कर लेंगे। धर्मशाला में आकर ऐसा लगता है कि में अपने घर आ गया हूं यहां का खाना घर के जैसा होता है और यहां के लोगों की सादगी पसंद हैं,वहीं भारतीय गेंदबाज आर आश्विन अपना 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, शर्मा  ने कहा कि बड़ी उपलब्धि है कि वो अपना 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे है,उनकी तारीफ जितनी करोगे उतनी कम है में उन्हें मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई देता हूं। मैच से पहले भी अश्वनी बहुत मेहनत करते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि सीरीज की शुरुआत में आपको पता होता है  की आपकी टीम केसी है दूसरी टीम केसी है मेरा लक्ष्य कप्तानी के दौरान दूसरी टीम को समझना और अपनी टीम समझना यह अहम होता है बतौर बलेबाज मुझे बेहतर करना होता है यह मेरा लक्ष्य होता हैं। इस सीरीज मे हमने बहुत अच्छे कम बैक किये है लेकिन अंत मे जीत ही अहम होती हैं। रोहित शर्मा  ने कहा कि जब भी समय और आप उपलब्ध है तब आपको घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए महत्वपूर्ण हैं।

कोई टिप्पणी नहीं