सभी गारंटियों को पूर्ण करने को सरकार बचनबद्ध : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सभी गारंटियों को पूर्ण करने को सरकार बचनबद्ध : किशोरी लाल

सभी गारंटियों को पूर्ण करने को सरकार बचनबद्ध : किशोरी लाल

( बैजनाथ पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा ) मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने वीरवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरेहल में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले महिला मण्डल / समुदायक भवन की आधारशिला रखी। 

          किशोरी लाल ने यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पांचवीं गारंटी 18 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपए मासिक प्रदान करने की घोषणा की है और इस योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से अधिक वार्षिक व्यय होगा।

 उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए पहली गारंटी के रुप में पुरानी पेंशन बहाल कर प्रदेश के एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभान्वित किया गया है। ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ग बुढ़ापे में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

सीपीएस ने कहा कि तरेहल में जो विकास हुआ है वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहाँ कि बेहडू तरेहल से मझेरना सड़क और लबोल बेहडू से बार्ड नम्बर 04 सड़क के कार्य का टेन्डर हो गया है और जल्दी ही इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। इस मोके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर को मोके पर निपटा दिया तथा शेष समस्याओं को सम्बधित विभागों को भेज दिया गया।


   इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल , प्रधान ग्राम पंचायत तरेहल प्यार चन्द चौधरी , जीतो देवी , कृष्णा देवी , प्रीतम चन्द चौधरी , विनोद कुमार , एसडीओ जल शक्ति विभाग शरती शर्मा, अजय गौड़ , दिनेश कुमार , रमेश कुमार, सीमा देवी , रेखा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं