राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन


( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा ) 

आज राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पालमपुर की एस. डी.एम. माननीय नेत्रा मेती जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ डॉ. नीतिका शर्मा ने कार्यक्रम का आरम्भ किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता सिंह ने सारगर्भित वक्तव्य के साथ मुख्य वक्ता का मंच पर स्वागत किया। मुख्य वक्ता नेत्रा मेती जी ने महिलाओं में निवेश से ही भारत और दुनिया की प्रगति में तेज़ी को जरूरी माना। मुख्य वक्ता ने विभिन्न उदाहरणों के साथ अपने संघर्ष को भी छात्र- छात्राओं के सम्मुख रखा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित किया। प्राचार्य महोदया और डॉ. शमशेर राणा ने स्मृति चिन्ह और पौधा देकर मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। अंत में महिला दिवस पर आयोजित विविध कार्यक्रमों के विजेताओं को एस.डी.एम. द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही महाविद्यालय ने महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की कर्मचारी आशा जी को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. उज्ज्वल कटोच, प्रो. विवेकानंद शर्मा, प्रो. शिखा धरवाल, योगेश पाण्डेय उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं