बनाल में किया गया पशु मेले का आयोजन , - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल में किया गया पशु मेले का आयोजन ,

 बनाल में किया गया पशु मेले का आयोजन ,

हिमकोफैड के वायस चेयरमैन रहे मुख्यतिथी


फतेहपुर वलजीत ठाकुर /

उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा बनाल में शनिबार को कृषि सहकारी सभा पल्ली -बनाल द्बारा पशु मेले का आयोजन किया गया ।

जिसमे हिमकोफैड के बायस चेयरमैन रघुबीर सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की ।

पशु मेले के बारे में जानकारी देते हुए सहकारी सभा के सचिब सुशील शर्मा ने बताया सभा का मुख्य उद्देश्य किसानों ब पशुपालकों को पशुओं का बेहतर तरीके से पालन पोषण करबाना है ।

कहा आज के मेले दौरान प्रथम ,द्वितीय ब तृतीय स्थान पर रहने बाले पशुओं के मालिकों को उचित इनाम दिया जाएगा ।

वहीं मेले में हिस्सा लेने बाले सभी किसानों ब पशुपालकों को भी 21 मार्च को सम्मानित किया जाएगा ।

वहीं मुख्यतिथी रघुबीर सिंह पठानिया ने सहकारी सभा द्बारा किसानों ब पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए पशु मेला सबंधी प्रयास की सराहना की है ।

साथ ही कहा ऐसे मेले हर जगह होने चाहिए ताकि लोगों का पशुओं को पालने की तरफ रुझान बढ़ पाए ।

कोई टिप्पणी नहीं