गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के चार होनहारों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के चार होनहारों ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में कक्षा आठवीं के दो विद्यार्थियों तथा कक्षा पांचवी के भी दो विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल परीक्षा पास की । कक्षा आठवीं के छात्र कृत कुमार सुपुत्र श्री तरसेम कुमार गांव हरसर तथा छात्रा अवंतिका सुपुत्री श्री जितेंद्र सिंह गांव बिलासपुर और कक्षा पांचवी के छात्र आर्यन सुपुत्र श्री भजन सिंह गांव अमलेला तथा नव्यम सुपुत्र श्री जितेंद्र सिंह गांव बिलासपुर से है । इन सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापक गणों व स्कूल को दिया जिन्होंने समय - समय उनका मार्गदर्शन किया । इन सभी बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता, गांव का और स्कूल का नाम रोशन किया । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को व उनके माता-पिता को इस सफलता की बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं