महाजन सभा की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाजन सभा की बैठक आयोजित

 महाजन सभा की बैठक आयोजित 


बिरादरी के संगठन के मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने के लिए किया प्रेरित

सुजानपुर महाजन सभा सुजानपुर की विशेष बैठक अध्यक्ष सुनील महाजन की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से अमित महाजन अध्यक्ष अखिल भारतीय शिरोमणि महाजन सभा युवा विंग उपस्थित हुए इस मौके पर बिरादरी संगठन की मजबूती के लिए विचार चर्चा की गई इस मौके पर अखिल भारतीय शिरोमणि महाजन सभा के उपाध्यक्ष विनय महाजन की ओर से कहा गया कि जम्मू से लेकर अमृतसर तक बिरादरी के संगठन को मजबूत किया जाए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ा जाए ताकि युवा पीढ़ी बिरादरी के कल्याण के लिए कार्य कर सके इनमें आपसी सद्भाव मेलजोल बड़े तथा एक दूसरे की मुश्किलों को यह सभी मिलकर हल कर सकें इस मौके पर राष्ट्रीय युथ अध्यक्ष अमित महाजन ने कहा कि संगठन के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए पंजाब में विभिन्न इकाइयों की ज्यादा से ज्यादा आपस में बैठकर करवाई जाए तथा युवाओं की हर इकाई से क्रिकेट टीम बनाई जाए तथा उनके आपसी मैच करवाए जाएं साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा संगठन के साथ जुड़े तथा बिरादरी के लिए कार्य करें इस मौके पर

राजिंदर गुप्ता जनरल सेक्रेटरी अखिल भारतीय महाजन सभा ,संजू महाजन पंजाब युवा अध्यक्ष,, चेयरमैन विनय महाजन ,सुरेश महाजन राजू, राजकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष ऑल इंडिया शिरोमणि महाजन सभा, , सुरेश महाजन बॉबी, मानव महाजन सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब यूथ महाजन सभा ,नीकेत महाजन, सुधीर महाजन ,प्रज्वल महाजन, सुरेश डैश, विनोद महाजन, परसोत्तम महाजन तिल्कराज गुप्ता आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं